भोपाल: कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो. इस कहावत को सच कर दिखाया है मध्यप्रदेश के एक धावक ने. प्रदेश के शिवपुरी से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर देश के ऐसे धावक हैं जो महज नंगे पैर 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ को पूरा कर लेते हैं. उनकी दौड़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने से जहां पूरा देश उन्हें जानने लगा है, तो वहीं खुद खेल मंत्री भी उनकी मदद के लिये आगे आये.
रामेश्वर की वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने भी शेयर किया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर खेल इंडिया और केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू टैग करते हुए उसे समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रिजिजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, 'शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए. मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में दाखिल कराऊंगा.'
पढ़ें: भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रामेश्वर गुर्जर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की. खेल मंत्री जीतू पटवारी का निमंत्रण धावक रामेश्वर को मिल चुका है. रामेश्वर ने कि कहा कि उसे एक मौका मिल जाए, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.