बेंगलुरू: तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. रिहाई के बाद डीके शिवकुमार ने समर्थकों और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि शिवकुमार ने कहा, जो भी मेरे साथ खड़े हुए, उन सभी को धन्यवाद.
कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार पर हवाला के जरिए लेनदेन और टैक्स चोरी का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनको तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था.
वह 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहे. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली पिछली सरकार को बनाने का श्रेय जाता है. 23 अक्टूबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी.
पढ़ें: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल से रिहा
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ लोगों को डीके शिवकुमार की रिहाई से खुशी है और शायद कुछ लोग इस बात की आलोचना कर सकते हैं. लेकिन सार्वजनिक जीवन में इन सब चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राज्य में इन सब के अलावा भी बहुत से मुद्दे हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राजनीतिक परिवर्तन डी के शिवकुमार के आगमन से प्रभावित नहीं होगा.