मुंबई : सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्ट डालने के मामले में उत्तर भारतीय के साथ शिव सैनिक कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना सिटी प्रमुख ने उत्तर भारतीय नागरिक की पिटाई भी की है.
इससे पहले शिव सैनिकों ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई की थी. नौसेना अधिकारी पर हमले के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. हालांकि इस घटना के संबंध में मंगलवार को छह शिव सैनिकों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों को बोरीवली की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शिव सैनिकों द्वारा पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कड़ी निंदा की थी. सिंह ने कहा कि देश के पूर्व सैनिक पर इस तरह का हमला बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि पूर्व सैन्य अधिकारी जल्द ठीक हो जाएं.
इस घटनाक्रम के बाद से सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.