मुंबई : शिवसेना ने गुरुवार को भाजपा पर नव राष्ट्रवाद की राजनीति करने के लिए 'ढाल' के तौर पर हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में एक सावरकर के लिए भाजपा के प्रेम को 'फर्जी' बताते हुए शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधने की बजाय राज्य भाजपा नेताओं को पूछा जाना चाहिए कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी अब तक स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान देने में नाकाम क्यों हुई है.
साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि वह सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना को अलग-थलग कर देगी तो यह उसकी भूल है.
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा कि, 'महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने एलान किया कि वे वीर सावरकर के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधेंगे. इससे यह स्पष्ट है कि सावरकर बीजेपी के लिए सम्मान या विश्वास का विषय नहीं है बल्कि महज एक राजनीति मुद्दा है.'
यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का तबादला, भेजा पंजाब-हरियाणा HC
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, 'केंद्र ने गणतंत्र दिवस पर सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया? क्या सावरकर के नये प्रशंसक इस पर कुछ प्रकाश डालेंगे?'