शिरडी: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों द्वारा साईबाबा को बंपर गुरूदक्षिणा दान की गई.देखते ही देखते तीन दिन में साईबाबा को करोड़ो का चढ़ावा चढ़ाया गया.आपको बता दें 15 जुलाई से 17 जुलाई चले गुरु पूर्णिमा महोत्सव में 1 लाख 86 हजार भक्तों ने दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया है.इस दौरान साईं बाबा को 5 करोड़ 52 लाख का कुल चढ़ावा चढ़ाया गया.चढ़ावे में-
- साईं को 4 करोड का नकद चढावा भेट किया गया.
- हुंडी में 2 करोड 13 लाख की रकम जमा हुइ .
- डोनेशन काउंटर का कुल कलेक्शन 1 करोड़ 7 लाख रहा.
- ऑनलाइन ( क्रेडिट / डेबिट / चेक / डीडी / मनिऑर्डर ) के जरिए 1 करोड 3 लाख की राशी बाबा को अर्पित की गई.
- 18 लाख 87 हजार मुल्य का 645 ग्राम सोना और 1 लाख 30 हजार की 5 किलो चांदी भी चढ़ाया गया.
- 8 लाख रुपये मुल्य की 17 देशो की विदेशी करेंसी और विआयपी दर्शन द्वारा 67 लाख कि राशी जमा हुई.
जमा राशि ट्रस्ट के हास्पिटल और स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.