शशि थरूर ने कहा कि वित्त मंत्री के पास संस्कृति मंत्री की तुलना में अधिक शक्तियां हैं. उन्होंने बताया कि संस्कृति कलाकारों का कहना है कि कर छूट, सरकारी संस्थानों की सहानुभूति की आवश्यकता है. कला और शिल्प के पुराने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए के लिए सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता है और वित्त मंत्री के सक्रिय समर्थन की भी आवश्यकता है.
थरूर ने आगे कहा कि भारत विनिर्माण से सेवा-आधारित अर्थव्यवस्था में तब्दील हो रहा है. इसलिए शिल्प, प्रौद्योगिकी और डिजाइन क्षेत्र को आपसी तालमेल से नौकरियां पैदा करने की जरूरत है.
मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में 'स्मार्ट सिटीज-आर्ट सिटीज' सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर मौजूद रहे. इस सम्मेलन का उद्देश्य देश में रचनात्मक उद्योगों की शुरुआत करने पर है.