मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा चीफ शरद पवार की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इसे लेकर कई तरह की अटकलबाजी हो रही है. साथ ही महा सरकार के बने रहने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
शरद पवार ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और राज्य की स्थिति पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार मजबूत है.
राकांपा चीफ ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमारी सरकार पांच सालों का कार्यकाल पूरा करेगी.
वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात पर पवार ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया था. राज्यपाल के साथ बैठक के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.