मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय शहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है.
शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर ईटीवी से बातचीत में कहा, ' जनता ने भाजपा को जनादेश दिया था. हम 70 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी थे. लेकिन 40 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही शिवसेना ने तीसरे नंबर की पार्टी एनसीपी और चौथे नंबर वाली कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.
हुसैन ने 'महा विकास अघाड़ी' पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने फ्लोर टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन जनता को क्या जवाब देगी.
फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा द्वारा वॉकऑउट करने की बात पर भी शाहनवाज ने शिवसेना पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, 'शिवसेना कांग्रेस के प्रभाव में आकर वंदेमातरम गाना भूल गई है. यह बात हम कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.'
शाहनवाज ने प्रोटेम स्पीकर को बदलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे के पास बहुमत था तो प्रोटेम स्पीकर को किस डर से बदला गया. हमने इसका भी विरोध किया है.'
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'भाजपा की पैनी नजर महाराष्ट्र की सरकार पर रहेगी. हम जनता के बीच से चुन कर आए हुए लोग हैं. विपक्ष अपनी भूमीका पूरी जिम्मेदारी और मजबूती से निभाएगा.'
शाहनवाज ने कहा, 'शिवसेना ने जनता के खिलाफ एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है. लेकिन, हम जनता के साथ खड़े रहेंगे उनके मुद्दे सदन में उठाते रहेंगे.'