ETV Bharat / bharat

जनता को धोखा देकर शिवसेना ने बनाई सरकार : शाहनवाज हुसैन

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार 'महा विकास अघाड़ी' ने शनिवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया. हालांकि इस दौरान प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने विधासभा सत्र को असंवैधानिक करार दिया और उसके सभी विधायक वॉक आउट कर गए. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से बात की. शाहनवाज ने शिवसेना को जमकर कोसा और उन पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 5:46 PM IST

ETV BHARAT
शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय शहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है.

शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर ईटीवी से बातचीत में कहा, ' जनता ने भाजपा को जनादेश दिया था. हम 70 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी थे. लेकिन 40 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही शिवसेना ने तीसरे नंबर की पार्टी एनसीपी और चौथे नंबर वाली कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत की बातचीत.

हुसैन ने 'महा विकास अघाड़ी' पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने फ्लोर टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन जनता को क्या जवाब देगी.

फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा द्वारा वॉकऑउट करने की बात पर भी शाहनवाज ने शिवसेना पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना कांग्रेस के प्रभाव में आकर वंदेमातरम गाना भूल गई है. यह बात हम कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.'

शाहनवाज ने प्रोटेम स्पीकर को बदलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे के पास बहुमत था तो प्रोटेम स्पीकर को किस डर से बदला गया. हमने इसका भी विरोध किया है.'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'भाजपा की पैनी नजर महाराष्ट्र की सरकार पर रहेगी. हम जनता के बीच से चुन कर आए हुए लोग हैं. विपक्ष अपनी भूमीका पूरी जिम्मेदारी और मजबूती से निभाएगा.'

शाहनवाज ने कहा, 'शिवसेना ने जनता के खिलाफ एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है. लेकिन, हम जनता के साथ खड़े रहेंगे उनके मुद्दे सदन में उठाते रहेंगे.'

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय शहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है.

शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर ईटीवी से बातचीत में कहा, ' जनता ने भाजपा को जनादेश दिया था. हम 70 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी थे. लेकिन 40 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही शिवसेना ने तीसरे नंबर की पार्टी एनसीपी और चौथे नंबर वाली कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत की बातचीत.

हुसैन ने 'महा विकास अघाड़ी' पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने फ्लोर टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन जनता को क्या जवाब देगी.

फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा द्वारा वॉकऑउट करने की बात पर भी शाहनवाज ने शिवसेना पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना कांग्रेस के प्रभाव में आकर वंदेमातरम गाना भूल गई है. यह बात हम कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.'

शाहनवाज ने प्रोटेम स्पीकर को बदलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे के पास बहुमत था तो प्रोटेम स्पीकर को किस डर से बदला गया. हमने इसका भी विरोध किया है.'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'भाजपा की पैनी नजर महाराष्ट्र की सरकार पर रहेगी. हम जनता के बीच से चुन कर आए हुए लोग हैं. विपक्ष अपनी भूमीका पूरी जिम्मेदारी और मजबूती से निभाएगा.'

शाहनवाज ने कहा, 'शिवसेना ने जनता के खिलाफ एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है. लेकिन, हम जनता के साथ खड़े रहेंगे उनके मुद्दे सदन में उठाते रहेंगे.'

Intro:महाराष्ट्र सरकार के फ्लोर टेस्ट पास करने से पहले ही भाजपा ने सदन से वाकआउट किया भाजपा ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता में आते ही वंदे मातरम की अवहेलना की जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर सकते थे और साथ ही प्रोटेम स्पीकर को बदलना नियम कानून का उल्लंघन है और बीजेपी ने उसी का विरोध करते हुए फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया से वकआउट करना उचित समझा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि यह बड़े ही अजीब बात है नंबर वन की पार्टी विपक्ष में बैठी है और चौथे नंबर की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी और दूसरे नंबर की पार्टी के साथ मिलकर आज सत्ता संभाल रही है और 105 विधायकों वाली पार्टी विपक्ष में बैठे है


Body: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की पैनी नजर महाराष्ट्र की सरकार पर रहेगी जहां तक बात पहले दिन ही असहयोग करने की है इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह असहयोग नहीं बल्कि वंदे मातरम की अवहेलना की गई और इसी का विरोध भाजपा ने किया साथ ही प्रोटेम स्पीकर को बदला जाना कहीं ना कहीं संवैधानिक नियमों के खिलाफ था और भाजपा इन बातों की अवहेलना नहीं कर सकती थी इसलिए 105 विधायकों वाली भाजपा ने सदन से वाकआउट किया उन्होंने कहा कि भाजपा सहयोग तो जरूर करेगी लेकिन एक सशक्त विपक्ष के तौर पर भाजपा की पहली नजर इस सरकार के कार्यकलापों पर रहेगी उन्होंने कहा भाजपा जोड़-तोड़ में विश्वास नहीं रखती लेकिन जब जहां गलत होगा तब उस पर भारी बहुमत वाली भाजपा उधर सरकार से सवाल जवाब जरूर करेगी विपक्ष का मतलब हर बात पर सहयोग करना नहीं होता है बल्कि सरकार की गलतियों पर समय-समय पर उन्हें आईना दिखाना भी होता है


Conclusion: उन्होंने कहा कि नंबर वन की पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई है शिवसेना जनता को क्या जवाब देगी वंदे मातरम की अवहेलना की गई शिवसेना को भाजपा के साथ जनता ने जनाधार दिया था प्रोटेम स्पीकर को कभी बदला नहीं जाता अगर उनके पास बहुमत थी तो फिर प्रोटेम स्पीकर को बदलकर लोटस कराने की क्या जरूरत थी उन्हें आखिर क्या डर सता रहा था यह तमाम सवाल उठाते हुए भाजपा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से जवाब मांगा है
Last Updated : Nov 30, 2019, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.