अनंतनाग : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि गुपकार गैंग के सदस्यों ने अनुच्छेद- 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाया है.
उन्होंने कहा कि यहां के राजनेताओं ने अनुच्छेद- 370 का राजनीतिकरण करके, यहां के गरीब और मासूम बच्चों को गुमराह कर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजते हैं.
हुसैन ने आगे कहा कि जब यहां एक भी आदमी की मौत होती है, तो मुझे दुख होता है. बंदूक चलाना आत्महत्या के समान है.
पढ़ें:केरल सोना तस्करी मामले ने कस्टम ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया
'युवाओं के हाथों में कलम देखना चाहती है भाजपा'
शाहनवाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यहां के युवाओं के हाथों में कलम देखना चाहती है. वहीं पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों सहित अलगाववादी पार्टियां युवाओं के हाथों में बंदूकें देखना चाहती हैं.
'सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है भाजपा'
उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के लिए भाजपा का मिशन उग्रवाद का रास्ता छोड़ना और कलम उठाकर अपने हाथों से अपनी नीयति लिखना है. हुसैन ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों के लोगों को एक साथ लेकर चलती है.