ETV Bharat / bharat

प्लास्टिक कचरे से हो रही गायों की मौत, धरती नहीं सोख पा रही बारिश का पानी : शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की हाल में आवश्यकता जता चुके हैं. शाह ने लोगों से एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के चलते गायों की मौत हो रही है.

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:19 AM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से आग्रह किया कि वे खरीदारी के लिए अपने साथ कपड़े के थैले लेकर चलें और पॉलीथिन का इस्तेमाल करने से बचें.

उन्होंने कहा कि जमीन पर बिखरा प्लास्टिक कचरा बारिश के पानी को धरती को नहीं सोखने देता और इसे खाने से गायों की जान भी जा रही है.

शाह के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के कलोल में आयोजित समाजिक अधिकारिता शिविर में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कपड़े के थैले वितरित किए गए. कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायता सामग्री भी वितरित की गई.

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत भी थे जिनके मंत्रालय ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

अहमदाबाद की यह कंपनी होगी सेंट्रल विस्टा नवीनीकरण परियोजना की परामर्शदाता

शाह ने कहा, 'यहां आए आप सभी लोगों को एक-एक थैला दिया गया है...हमें सब्जी और किराने का सामान जैसी चीजें खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल करना है. प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद करें.'

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह

भाजपा नेता ने कहा, 'प्लास्टिक बैगों (पॉलीथिन) को नष्ट होने में 400 साल लगते हैं. यदि हजारों परिवार कदम उठाते हैं और प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद कर देते हैं तो पृथ्वी प्रदूषण से बचेगी.'

उन्होंने कहा, 'प्लास्टिक बैगों का कचरा वर्षाजल को धरती के अंदर नहीं जाने देता और भूजल नीचे जा रहा है. जब हम प्लास्टिक बैगों में खाना फेंकते हैं तो गाय प्लास्टिक को खा जाती हैं और परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो जाती है.'

शाह ने कार्यक्रम में पहुंचीं महिलाओं से अपील की कि विशेषकर उन्हें खरीदारी के लिए प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद करना चाहिए.

शाह ने गांधीनगर में कई विकासशील परियोजनाओं की आधारशिला रखी

उन्होंने कहा, 'यदि आप कपड़े के बैग का इस्तेमाल शुरू कर देंगे तो यह फैशन बन जाएगा और हर कोई आपके कदम पर चलेगा.'

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से आग्रह किया कि वे खरीदारी के लिए अपने साथ कपड़े के थैले लेकर चलें और पॉलीथिन का इस्तेमाल करने से बचें.

उन्होंने कहा कि जमीन पर बिखरा प्लास्टिक कचरा बारिश के पानी को धरती को नहीं सोखने देता और इसे खाने से गायों की जान भी जा रही है.

शाह के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के कलोल में आयोजित समाजिक अधिकारिता शिविर में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कपड़े के थैले वितरित किए गए. कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायता सामग्री भी वितरित की गई.

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत भी थे जिनके मंत्रालय ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

अहमदाबाद की यह कंपनी होगी सेंट्रल विस्टा नवीनीकरण परियोजना की परामर्शदाता

शाह ने कहा, 'यहां आए आप सभी लोगों को एक-एक थैला दिया गया है...हमें सब्जी और किराने का सामान जैसी चीजें खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल करना है. प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद करें.'

etvbharat
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह

भाजपा नेता ने कहा, 'प्लास्टिक बैगों (पॉलीथिन) को नष्ट होने में 400 साल लगते हैं. यदि हजारों परिवार कदम उठाते हैं और प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद कर देते हैं तो पृथ्वी प्रदूषण से बचेगी.'

उन्होंने कहा, 'प्लास्टिक बैगों का कचरा वर्षाजल को धरती के अंदर नहीं जाने देता और भूजल नीचे जा रहा है. जब हम प्लास्टिक बैगों में खाना फेंकते हैं तो गाय प्लास्टिक को खा जाती हैं और परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो जाती है.'

शाह ने कार्यक्रम में पहुंचीं महिलाओं से अपील की कि विशेषकर उन्हें खरीदारी के लिए प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल बंद करना चाहिए.

शाह ने गांधीनगर में कई विकासशील परियोजनाओं की आधारशिला रखी

उन्होंने कहा, 'यदि आप कपड़े के बैग का इस्तेमाल शुरू कर देंगे तो यह फैशन बन जाएगा और हर कोई आपके कदम पर चलेगा.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.AHMEDABAD BOM14
GJ-SHAH-PLASTIC
Plastic waste kills cows, stops rainwater from percolating:
Shah
         Ahmedabad, Oct 25 (PTI) Union Home Minister Amit Shah
on Friday urged people to carry cloth bags for shopping and
avoid using plastic bags.
         Plastic waste littering the ground does not allow
rainwater to be absorbed in the soil, and it also kills cows
when they eat it, he said.
         Both Prime Minister Narendra Modi and Shah have spoken
about the need to curb the use of single-use plastic often
recently.
         Cloth bags were distributed to everyone who attended
Samajit Adhikarita Shibir, a function at Kalol in Gandhinagar,
Shah's constituency, where aids were distributed to the
disabled or `divyang' persons.
         Shah was the chief guest at the function, also
attended by Union Social Justice Minister Thawarchand Gehlot
whose ministry had organised it.
         "All of you who have come here have been given a
bag....we have to use this cloth bag to buy things like
vegetables and groceries. Shun plastic bags," Shah said.
         "Plastic bags take 400 years to disintegrate. If
thousands of families take up this cause and stop the use of
plastic bags, earth will be saved from pollution," the BJP
leader added.
         "Junked plastic bags are not allowing rainwater to
seep underground and underground water level is going down.
Cows eat plastic when we throw away food in plastic bags, and
as a result they die," he added.
         Shah appealed the women attendees especially to stop
using plastic bags for shopping.
         "If you start using cloth bags, it is going to become
fashionable and everybody will follow your example," he added.
         He praised prime minister Modi for his sensitivity
towards the disabled.
         "Earlier Divyang people were called `viklangs' (those
with infirm bodies), but our sensitive prime minister brought
a law to provide facilities for them and called them divyangs.
Only a person with a heart can do that," he said.
         Shah also mentioned that within the first five months
of the Modi government's second term, several decisions were
taken for the benefit of people.
         "In the cabinet meeting earlier this week, the BJP
government decided to increase minimum support prices for
various crops under the formula that farmers should get a
price 50 per cent higher than the cost of production," he
said. PTI PD
KRK
KRK
10251748
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.