श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक और पुलवाम जैसे हमले को नाकाम कर दिया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के गडिकल इलाके के करेवा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक सिनटेक्स टैंक का खुलासा किया जो कि खोदा गया था. जहां से सुरक्षाबलों ने कुल 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है.
सुरक्षा बलों ने यहां से 416 पैकेट विस्फोटक बरामद किए. सभी पैकेट का वजन 125 ग्राम था.
सुरक्षा बलों ने आज सुबह आठ बजे यह तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक और ऐसे सिनटेक्स टैंक से 50 डेटोनेटर बरामद किए.
सुरक्षा बलों ने जिस स्थान से विस्फोटक बरामद किए हैं, वह हाइवे और 2019 पुलवामा हमला स्थल से नौ किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला में हमले की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद
गौरतलब है कि, पिछले वर्ष पुलमावा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.