नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में हिंसा की खबरे आई. दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर हिंसा के बाद उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 को लागू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
पुलिस इस संबंध में पहले ही छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. खबर के अनुसार दिल्ली के जाफराबाद, सीलमपुर, और बृजपुरी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद में फ्लैग मार्च निकाला. संशोधित नागरिकता कानून को खत्म करने की मांग को लेकर एक दिन पहले इन्हीं इलाकों में प्रदर्शन हुए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली.
पढ़ें-CAA पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की स्टे की मांग, केंद्र को भेजा नोटिस
बता दें कि मंगलवार को दोपहर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी.