नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर रविवार को एक नया मामला सामने आया. इस बार उड़ी बेस कैंप के पास के इलाकों में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई, जिसके बाद अचानक गोलीबारी शुरू हो गई.
बीती रात राजरवानी में सुरक्षा बलों ने उड़ी बेस कैंप के पास कुछ अजीब गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद ही गोलीबारी शुरू हो गई. पूरे इलाके का घेराव कर के सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस और आर्मी दोनों ही इस अभियान में एक साथ लगो हुए हैं.
सुरक्षा बल की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने दो लोगों को देखा था. ये सुबह करीब तीन बजे के करीब वहां से गुजरे. साथ सुरक्षा बल का कहना है कि फायरिंग की चपेट में लोग आए हो सकते हैं, लेकिन अभी तक को डेड बॉडी बरामद नहीं की गर्ई है.
साथ ही बता दें की सुरक्षा बल अभी तक किसी भी हमले की पुष्टि नहीं कर रहा है.
बता दें, इससे पहले भी 18-19 सितंबर को उरी के आर्मी कैंप में पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे. आए आतंकियों को उस दौरान ही मार गिराया गया था. भारत ने भी इसके बाद जवाबी हमला (सर्जिकल स्ट्राइक) किया था.
इसी घटना पर आधारित फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक भी बनाई गई है.