ETV Bharat / bharat

काटजू उवाच ! 'ताज उछाले जाएंगे, तख्त गिराए जाएंगे,मिल बांटकर खाएंगे...हरिओम' - ताज उछाले जाएंगे

SC के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने लोकसभा चुनाव पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया में दो पोस्ट शेयर किये. देखिये क्या लिखा काटजू ने.....

SC के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये वोटिंग जारी है. सभी लोग खासे उत्साह के साथ वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुटकी ली.

काटजू ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'चुनाव आ गया है, अब ताज उछाले जाएंगे, अब तख्त गिराए जाएंगे....और आखिर में सब मिल बांट के खाएंगे....हरिओम.'

katju post etvbharat
काटजू का पोस्ट.

बता दें, मार्कंडेय काटजू सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं. वह अक्सर तमाम विषयों पर बेबाक टिप्पणियां करते रहते हैं. इसके लिए कई बार उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.

katju post etvbharat
काटजू का पोस्ट.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जान बूझकर टाइपिंग मिस्टेक कर भी चुटकी ली. उन्होंने लिखा चुटकी लेते हुए कहा, 'इंडियन्स, वोट योर कॉस्ट, सॉरी कॉस्ट योर वोट, एक्सक्यूज टाइपो.....( भारतीयों, अपनी जाति को वोट दो, क्षमा करिए, अपना मत डालिए. टाइपो के लिए माफी..)'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये वोटिंग जारी है. सभी लोग खासे उत्साह के साथ वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुटकी ली.

काटजू ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'चुनाव आ गया है, अब ताज उछाले जाएंगे, अब तख्त गिराए जाएंगे....और आखिर में सब मिल बांट के खाएंगे....हरिओम.'

katju post etvbharat
काटजू का पोस्ट.

बता दें, मार्कंडेय काटजू सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं. वह अक्सर तमाम विषयों पर बेबाक टिप्पणियां करते रहते हैं. इसके लिए कई बार उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.

katju post etvbharat
काटजू का पोस्ट.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जान बूझकर टाइपिंग मिस्टेक कर भी चुटकी ली. उन्होंने लिखा चुटकी लेते हुए कहा, 'इंडियन्स, वोट योर कॉस्ट, सॉरी कॉस्ट योर वोट, एक्सक्यूज टाइपो.....( भारतीयों, अपनी जाति को वोट दो, क्षमा करिए, अपना मत डालिए. टाइपो के लिए माफी..)'

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.