ETV Bharat / bharat

सौमित्र ने पूरी की अपनी 'बायोपिक', पर अधूरी रहे गई 'डॉक्यूमेंट्री' - अधूरी रहे गई डॉक्यूमेंटरी

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. अस्पताल में भर्ती किए जाने से पहले वह अपनी बोयोपिक और डॉक्यूमेंट्री पर काम कर रहे थे. निधन से पहले उन्होंने अपनी 'बायोपिक' की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन उनके जीवन पर आधारित 'डॉक्यूमेंट्री' की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी.

सौमित्र चटर्जी
सौमित्र चटर्जी
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 7:53 PM IST

कोलकाता : दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. सौमित्र कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले सौमित्र चटर्जी ने अपनी 'बायोपिक' की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन उनके जीवन पर आधारित 'डॉक्यूमेंट्री' की शूटिंग अधूरी रह गई.

मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते उनकी बायोपिक (अभिजान) की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा हुआ था और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शूटिंग की अनुमति दिए जाने के बाद उन्होंने कोलकाता में दो स्थानों पर शेष तीन दिनों का काम पूरा किया था.

'अभिजान' 1962 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की फिल्म का भी नाम था, जिसमें चटर्जी ने टैक्सी चालक की भूमिका निभाई थी.

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह अपने ही अंदाज में रहे. उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय थी.

अभिनेता- निर्देशक परमब्रत चटर्जी बायोपिक बना रहे थे, जिसमें जीशू सेनगुप्ता ने युवा सौमित्र की भूमिका निभाई है, जबकि जीवन के बाद के चरण की भूमिका उन्होंने खुद निभाई.

पढ़ें - सौमित्र चटर्जी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता ने अपने जीवन के विविध पक्षों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने पर भी सहमति दी थी. इसकी की शूटिंग सितंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हुई थी.

'डॉक्यूमेंट्री' के कुछ हिस्से की शूटिंग सात अक्टूबर को तय थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

कोलकाता : दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. सौमित्र कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले सौमित्र चटर्जी ने अपनी 'बायोपिक' की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन उनके जीवन पर आधारित 'डॉक्यूमेंट्री' की शूटिंग अधूरी रह गई.

मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते उनकी बायोपिक (अभिजान) की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा हुआ था और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शूटिंग की अनुमति दिए जाने के बाद उन्होंने कोलकाता में दो स्थानों पर शेष तीन दिनों का काम पूरा किया था.

'अभिजान' 1962 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की फिल्म का भी नाम था, जिसमें चटर्जी ने टैक्सी चालक की भूमिका निभाई थी.

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह अपने ही अंदाज में रहे. उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय थी.

अभिनेता- निर्देशक परमब्रत चटर्जी बायोपिक बना रहे थे, जिसमें जीशू सेनगुप्ता ने युवा सौमित्र की भूमिका निभाई है, जबकि जीवन के बाद के चरण की भूमिका उन्होंने खुद निभाई.

पढ़ें - सौमित्र चटर्जी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता ने अपने जीवन के विविध पक्षों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने पर भी सहमति दी थी. इसकी की शूटिंग सितंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हुई थी.

'डॉक्यूमेंट्री' के कुछ हिस्से की शूटिंग सात अक्टूबर को तय थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.