चेन्नई : अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दिवंगत नेता जयललिता की करीबी रहीं शशिकला या उनके परिवार के लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है.
वी के शशिकला की जेल से रिहाई को लेकर भाजपा के एक नेता के ट्वीट के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आई गर्मी के बीच जयकुमार ने कहा 'शशिकला या उनके परिवार के लिए अन्नाद्रमुक पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। पार्टी का रुख यथावत है.'
शशिकला ने 15 फरवरी 2017 को जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. इसके एक दिन पहले ही उन्हें आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया था. वह फिलहाल बेंगलुरू की परपना अग्रहारा केंद्रीय जेल में चार साल कैद की सजा काट रही हैं.
25 जून को भाजपा के असीरवतम अचार्य ने ट्वीट किया था कि शशिकला को अगस्त में रिहा किया जा सकता है.
पढ़ें : सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज
इसके बाद शशिकला के करीबी यह दावा करने लगे कि उनकी रिहाई तो होनी ही है और फिर राजनीतिक कयास लगने लगे.
जयकुमार ने कहा 'पार्टी का रूख इस मुद्दे पर पहले से लिए जा चुके निर्णय पर आधारित है. शशिकला या उनके परिवार के लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है. इस रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'