मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में जिस तरह की स्थिति है, उसमें शिवसेना और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे से बात कर रहे हैं.
शिव सेना नेता ने बिना नाम लिये भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के एक मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा, क्या यह उन विधायकों के लिए खतरा है जो चुने गए हैं?
उन्होंने कहा डॉ बाबा अंबेडकर महाराष्ट्र की धरती पर जन्में हैं और देश के संविधान के शिल्पकार बने हैं इसलिए हमारी रगों में कानून और संविधान है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर सत्ता में आने की कोशिश करता है तो महाराष्ट्र की जनता इस धमकी को कोई महत्व नहीं देगी.
पढ़ें- शिवसेना बोली- मत पालिए इतना अहंकार, सीएम हमारा होगा
आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बताया कि पवार से महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा हुई.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन 24 अक्तूबर को भी राउत ने पवार से मुलाकात की थी, लेकिन शिवसेना सांसद ने इसे 'निजी' मुलाकात करार दिया था.