नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुआवजा उपद्रवियों से लेने के फैसले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विवादित बयान दिया है.
दीक्षित ने अधिकांश पुलिस जवानों को भ्रष्ट बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले जांच से बचने के लिए राष्ट्रवादी नारा लगाते हैं.
बकौल संदीप दीक्षित, 'हमारी आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय राष्ट्रवादी नारा लगाती है.'
बता दें कि मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा हुई थी, इसके बाद कुछ स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की और सामान भी उठाकर ले गए.
इसे भी पढ़ें- CAA LIVE: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर फिर से प्रदर्शन
अब इसी विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘आधे से ज्यादा पुलिस तो हमारी भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं? तो सबसे पहले आप राष्ट्रवादी टाइप का नारा लो, दिखाओ कि हम ऐसा काम करते हैं जिसमें सवाल ना पूछा जाए. जितनी भ्रष्ट संस्था उतनी ज्यादा राष्ट्रवाद की बात करती है. जब कोई पुलिस या फौज ऐसे नारे लगाए तो समझिए वो काली करतूत छिपा रही है.’