नई दिल्ली: पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार को IAF ने एलओसी पार जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. उसी दिन से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है. इसका सीधा असर PAK और भारत के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में भी देखने को मिला. ईटीवी भारत ने पाकिस्तानी यात्रियों से इस बारे में बातचीत की.
रेलवे ने बुधवार को कहा कि समझौता एक्सप्रेस 36 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई. इससे पहले चर्चा थी कि पाकिस्तान ने अपनी ओर वाघा से लाहौर के बीच इसका संचालन रोक दिया है.
उत्तरी रेलवे ने कहा, 'भारत में दिल्ली से अटारी के लिए चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे रवाना हुई. सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट लेट चलते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 36 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.'
दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती.
जब ईटीवी भारत ने पाकिस्तानी यात्रियों से बात की तो उन्होंने मौजूदा स्थिति के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
नुसत जो कि, अपने पाकिस्तानी रिश्तेदारों को वहां छोड़ने आई थी, उसने कहा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि दोनों देशों के हालात जल्द सामान्य हो जाएं. युद्ध से दोनों देशों में रहने वाले लोगों का जीवन प्रभावित होता है.'
इससे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, ‘हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिला है.’