जयपुर : राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच जहां सोमवार की सुबह पहले मुख्यमंत्री आवास में विधायकों के विक्ट्री सिंबल के साथ वीडियो करवाए गए तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सोमवार की रात मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि आज सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक बार फिर से बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी कांग्रेस के विधायकों को बुला गया है. इसमें डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत उनके खेम के विधायकों को भी बैठक में शामिल होने के लिए अपील की है.
वीडियो में दिख रहे विधायक पायलट समर्थित बताए जा रहे हैं, जो आपस में आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इन विधायकों में राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाणा, इंद्राज गुर्जर, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, विजेंद्र ओला, पीआर मीणा नजर आ रहे हैं. हालांकि सचिन पायलट और रमेश मीणा तस्वीरों में नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ विधायकों की तस्वीरें पहचान में नहीं आ रही हैं. माना जा रहा ये किसी वीडियो में दिख रहे ये विधायक सुबह होने वाली विधायक दल की बैठक में संभव शामिल नहीं होंगे.
राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच बीटीपी यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किनारा कर लिया है. बीटीपी के विधायकों ने साफ कर दिया कि वह किसी पार्टी विशेष के साथ है ना की किसी व्यक्ति के साथ. राजस्थान में बीटीपी के दो विधायक जीत कर आए हैं जिन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया हुआ है. बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रोट और रामप्रसाद हैं.