ETV Bharat / bharat

माइक पोम्पियो से मिले विदेश मंत्री जयशंकर- बोले, कश्मीर भारत-पाक का मसला

विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने बैंकॉक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष पोम्पियो समेत कई अन्य समकक्षों से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने पोम्पिओ से कहा कश्मीर पर वार्ता की यदि जरूरत पड़ी, तो यह केवल पाकिस्तान से होगी और सिर्फ द्विपक्षीय होगी.

एस.जय शंकर ने की पोम्पियो से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 1:15 PM IST

नई दिल्ली/बैंकाकः भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार सुबह बैंकॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.. उन्होंने इस दौरान कश्मीर मसले पर भारत का रूख साफ कर दिया.

विदेश मंत्री जयशंकर ने पोम्पिओ से कहा कश्मीर पर वार्ता की यदि जरूरत पड़ी, तो यह केवल पाकिस्तान से होगी और सिर्फ द्विपक्षीय होगी. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर मोदी चाहे तो वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.

jaishankaretvbharat
एस.जय शंकर

गौरतलब है कि इससे पहले एस. जयशंकर ने बैंकाक में वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह से मुलाकात की थी. थाइलैंड में इस बार हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन का थीम 'साझेदारी और सतत विकास' है. इसमें आम हित के आधार पर आसियान देशों के सहयोग पर जोर दिया गया है.

बता दें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां चीन, जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और अन्य देशों के अपने समकक्षों से हिंद-प्रशांत तथा नौवहन साझेदारी सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

आसियान शिखर सम्मेलन में जयशंकर ने की अपने समकक्षों से मुलाकात, देखें वीडियो....

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय बैठक, 10वें मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी), नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) और 26 वें आसियान क्षेत्रीय मंच समेत कई क्षेत्रीय मंचों की बैठकों में शिरकत करने हेतु थाई राजधानी बैंकॉक में हैं.

चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मिले
उन्होंने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ ‘समग्र बातचीत’ की तथा ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डोमनिक राब से भी मुलाकात की.

इस साल बाद में होने वाली चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी आगामी चीन यात्रा का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा, बीजिंग में इसे जारी रखने के प्रति आशान्वित हूं.

चिनफिंग अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे.

पढ़ेंःट्रंप का कश्मीर पर बयान, कहा- अगर मोदी चाहें तो मध्यस्थता को तैयार

जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात
विदेश मंत्री ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से मुलाकात की और पारस्परिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ओसाका जी-20 बैठक की बातों को आगे बढ़ाते हुए. जापानी विदेश मंत्री के साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ.

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स से भी मिले
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.

पीटर्स के साथ बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण बैठक हुई. हमारे साझा हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण पर अच्छी बातचीत हुई. आर्थिक और राजनीतिक संबंध बढ़ाने पर सहमति हुई.

उन्होंने विदेश मामलों के लिये यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि फेडरिका मोघेरिनी से भी मुलाकात की और भारत-ईयू रिश्तों को मजबूत करने के लिये उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की.

थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई से की बैठक की शुरुआत
जयशंकर ने थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ बैठक से अपने दिन की शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, आसियान अध्यक्ष और इंडिया कंट्री कोआर्डिनेटर, थाईलैंड के विदेश मंत्री दोन प्रमुदविनई के साथ अच्छी बैठक. समुद्री साझेदारी बढ़ाने, बिम्सटेक सहयोग और एसीएमईसीएस में भागीदारी पर चर्चा की.

इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी के साथ बैठक
उन्होंने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष रेत्नो मारसुदी के साथ भी बैठक की.

उन्होंने फिलीपीन के विदेश मंत्री टियोडोरो लाकसिन के साथ भी आपसी और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की.

नई दिल्ली/बैंकाकः भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार सुबह बैंकॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.. उन्होंने इस दौरान कश्मीर मसले पर भारत का रूख साफ कर दिया.

विदेश मंत्री जयशंकर ने पोम्पिओ से कहा कश्मीर पर वार्ता की यदि जरूरत पड़ी, तो यह केवल पाकिस्तान से होगी और सिर्फ द्विपक्षीय होगी. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर मोदी चाहे तो वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.

jaishankaretvbharat
एस.जय शंकर

गौरतलब है कि इससे पहले एस. जयशंकर ने बैंकाक में वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह से मुलाकात की थी. थाइलैंड में इस बार हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन का थीम 'साझेदारी और सतत विकास' है. इसमें आम हित के आधार पर आसियान देशों के सहयोग पर जोर दिया गया है.

बता दें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां चीन, जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और अन्य देशों के अपने समकक्षों से हिंद-प्रशांत तथा नौवहन साझेदारी सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

आसियान शिखर सम्मेलन में जयशंकर ने की अपने समकक्षों से मुलाकात, देखें वीडियो....

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय बैठक, 10वें मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी), नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) और 26 वें आसियान क्षेत्रीय मंच समेत कई क्षेत्रीय मंचों की बैठकों में शिरकत करने हेतु थाई राजधानी बैंकॉक में हैं.

चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मिले
उन्होंने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ ‘समग्र बातचीत’ की तथा ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डोमनिक राब से भी मुलाकात की.

इस साल बाद में होने वाली चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी आगामी चीन यात्रा का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा, बीजिंग में इसे जारी रखने के प्रति आशान्वित हूं.

चिनफिंग अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे.

पढ़ेंःट्रंप का कश्मीर पर बयान, कहा- अगर मोदी चाहें तो मध्यस्थता को तैयार

जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात
विदेश मंत्री ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से मुलाकात की और पारस्परिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ओसाका जी-20 बैठक की बातों को आगे बढ़ाते हुए. जापानी विदेश मंत्री के साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ.

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स से भी मिले
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.

पीटर्स के साथ बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण बैठक हुई. हमारे साझा हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण पर अच्छी बातचीत हुई. आर्थिक और राजनीतिक संबंध बढ़ाने पर सहमति हुई.

उन्होंने विदेश मामलों के लिये यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि फेडरिका मोघेरिनी से भी मुलाकात की और भारत-ईयू रिश्तों को मजबूत करने के लिये उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की.

थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई से की बैठक की शुरुआत
जयशंकर ने थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ बैठक से अपने दिन की शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, आसियान अध्यक्ष और इंडिया कंट्री कोआर्डिनेटर, थाईलैंड के विदेश मंत्री दोन प्रमुदविनई के साथ अच्छी बैठक. समुद्री साझेदारी बढ़ाने, बिम्सटेक सहयोग और एसीएमईसीएस में भागीदारी पर चर्चा की.

इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी के साथ बैठक
उन्होंने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष रेत्नो मारसुदी के साथ भी बैठक की.

उन्होंने फिलीपीन के विदेश मंत्री टियोडोरो लाकसिन के साथ भी आपसी और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की.

Intro:Body:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आसियान, मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के क्षेत्रीय मंचों की अहम मंत्रिस्तरीय बैठकों में शिरकत करने गुरुवार से दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर है. आज उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की. 





--------



विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां चीन, जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और अन्य देशों के अपने समकक्षों से हिंद-प्रशांत तथा नौवहन साझेदारी सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।



विदेश मंत्री एस. जयशंकर आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय बैठक, 10वें मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी), नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) और 26 वें आसियान क्षेत्रीय मंच समेत कई क्षेत्रीय मंचों की बैठकों में शिरकत करने थाई राजधानी बैंकॉक में हैं। 



उन्होंने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ ‘समग्र बातचीत’ की तथा ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डोमनिक राब से भी मुलाकात की।



इस साल बाद में होने वाली चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी आगामी चीन यात्रा का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘ बीजिंग में इसे जारी रखने के प्रति आशान्वित हूं।’’ 



चिनफिंग अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे।



विदेश मंत्री ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से मुलाकात की और पारस्परिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की। 



उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ओसाका जी-20 बैठक की बातों को आगे बढ़ाते हुए। जापानी विदेश मंत्री के साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ।’’ 



इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।



पीटर्स के साथ बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। हमारे साझा हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण पर अच्छी बातचीत हुई। आर्थिक और राजनीतिक संबंध बढ़ाने पर सहमति हुई।’’ 



उन्होंने विदेश मामलों के लिये यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि फेडरिका मोघेरिनी से भी मुलाकात की और भारत-ईयू रिश्तों को मजबूत करने के लिये उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की। 



जयशंकर ने थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ बैठक से अपने दिन की शुरुआत की।



इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आसियान अध्यक्ष और इंडिया कंट्री कोआर्डिनेटर, थाईलैंड के विदेश मंत्री दोन प्रमुदविनई के साथ अच्छी बैठक। समुद्री साझेदारी बढ़ाने, बिम्सटेक सहयोग और एसीएमईसीएस में भागीदारी पर चर्चा की।’’ 



उन्होंने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष रेत्नो मारसुदी के साथ भी बैठक की। उन्होंने फिलीपीन के विदेश मंत्री टियोडोरो लाकसिन के साथ भी आपसी और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

 


Conclusion:
Last Updated : Aug 2, 2019, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.