मास्को : रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने बुधवार को रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी के 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति भारत की रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को करने के समझौते पर सहमति की पुष्टि की. आरडीआईएफ रूस का संप्रभु धन कोष है. वहीं डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड एक वैश्विक दवा कंपनी है. इसका मुख्यालय भारत में है.
सरकार से मंजूरी के बाद होगी वैक्सीन की आपूर्ति
आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) और वितरण पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. वैक्सीन का वितरण 2020 के अंत में शुरू हो सकता है.
जल्द भारत में तीसरे चरण के परीक्षणों का होगा आयोजन
डॉ. रेड्डी के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा कि चरण प्रथम और द्वितीय में स्पूतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण के परिणाम अच्छे आए हैं. जल्द भारत में तीसरे चरण के परीक्षणों का आयोजन किया जाएगा. भारतीय नियामकों की आवश्यकताओं को देखते हुए हम वैक्सीन को भारत में लाने के लिए आरडीआईएफ के साथ साझेदारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक विश्वसनीय विकल्प प्रदान करेगा.
स्पूतनिक वी देगा कोरोना से निजात
आरडीआईएफ के सीईओ किरिल दिमित्रिज ने कहा कि डॉ. रेड्डी की 25 से अधिक वर्षों से रूस में उपस्थिति है और यह भारत में अग्रणी दवा कंपनियों में से एक है. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से है. हमें विश्वास है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक सुरक्षित और वैज्ञानिक रूप से मान्य विकल्प प्रदान करेगा.
पढ़ें-कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को कम करने में ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल