श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी के कारण फंसे नौ लोगों को सेना ने रविवार को बचा लिया. इस बात की जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने दी.
उन्होंने कहा, 'सेना की रोमियो फोर्स के जवानों ने खराब मौसम को मात देते हुए लगातार होती बर्फबारी और बारिश में डेरा की गली के पास फंसे यात्रियों को बचाया. ये जवान थानमण्डी से बफलियाज जा रहे थे.'
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों का वाहन सड़क पर बर्फ में फंस गया था. इसकी सूचना मिलने पर डेरा की गली में तैनात स्थानीय पुलिसकर्मियों और सेना के जवान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को बचा लिया.
पढ़ें- ऑपरेशन सद्भावना : सेना ने कश्मीरी युवाओं को बांटे खेल उपकरण और स्टेशनरी
इसी बीच मौसम विभाग ने 12 और 13 मार्च को पहाड़ों पर हल्की बारिश और हिमपात की आशंका जताई है.