भोपाल/हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के औरैया में में भीषण सड़क हादसे के बाद मध्य प्रदेश व तेलंगाना में भी शनिवार को सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में सड़क हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हुई वहीं तेलंगाना के निजामाबाद जिले में तीन लोग मारे गए हैं. गौरतलब है कि औरैया में प्रवासी मजदूरों से लदे ट्रक की शनिवार तड़के दूसरे ट्रक से टक्कर में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए.
निजामाबाद जिले के धिकपल्ली में तड़के उस समय दुर्घटना हुई, जब एक स्कार्पियो की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि कुछ लोग NH-44 से तड़के केरल के कोझीकोड से झारखंड जा रहे थे. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
उधर सागर में सेमरा पुल के पास महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रक से महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहे थे. इस दौरान सागर और छतरपुर जिले के बॉर्डर पर सेमरा पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही नैनागिर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
पढ़ें- औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक
इससे पहले भी गुना में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई थी जबकि 13 से अधिक मजदूर घायल हुए थे. वहीं गुरुवार को गुना के पास ही एक और सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 55 मजदूर घायल हो गए थे.