ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत - महाराष्ट्र के सोलापुर में सड़क हादसा

महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए है.

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को तड़के हुए एक सड़क हादसे में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से एक निजी वाहन में सवार होकर आ रहे थे. उनका वाहन तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया.

सड़क दुर्घटना.

हादसा यहां से 355 किमी दूर संगोला तालुका के मंजरी गांव में पंढरपुर मार्ग पर हुआ.

उन्होंने बताया कि पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायलों को सोलापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत , 30 घायल

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु पंढरपुर में भगवान विट्ठल के मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक के बेलागावी स्थित अपने घर लौट रहे थे.

मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को तड़के हुए एक सड़क हादसे में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से एक निजी वाहन में सवार होकर आ रहे थे. उनका वाहन तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया.

सड़क दुर्घटना.

हादसा यहां से 355 किमी दूर संगोला तालुका के मंजरी गांव में पंढरपुर मार्ग पर हुआ.

उन्होंने बताया कि पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायलों को सोलापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत , 30 घायल

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु पंढरपुर में भगवान विट्ठल के मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक के बेलागावी स्थित अपने घर लौट रहे थे.

Intro:सांगोला पंढरपूर रोडवर मांजरी येथे पीकअप व ट्रॅक्टर मध्ये जोरदार धडक अपघातात बेळगावचे पाच वारकरी ठार बेळगाव येथील वारकरीBody:सांगोला पंढरपूर रोडवर मांजरी येथे पीकअप व ट्रॅक्टर मध्ये जोरदार धडक अपघातात बेळगावचे पाच वारकरी ठार बेळगाव येथील वारकरी पंढरपूर येथील विठ्ठलाचे दर्शन घेण्यासाठी निघालेल्या पिकप KA 22 B 5815व सांगोला कडे निघालेला ट्रॅक्टर क्रमांकMH 13T 5096 या दोन वाहनांची पहाटेच्या सुमारास जोरदार धडक होऊन यामध्ये पिकप मधील पाच वारकऱ्यांचा दुर्दैवी मृत्यू झाला आहे ट्रॅक्टर हा बांधकामाच्या विटा घेऊन सांगोला कडे निघाला होताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.