मुंबई : हादसा जलगांव जिले के यावल तालुका के हिंगोना गांव के पास की है. रविवार आधी रात के करीब दो वाहनों के भिड़ंत से हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं.
हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ने एक क्रूजर को टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए यावल, भुसावल और जलगांव ले जाया गया है.