बेंगलुरु: कर्नाटक में बाढ़ का प्रकोप जारी है. ताजा घटनाक्रम में राहत और बचाव दल के दो सदस्य बाढ़ में बह गए हैं. घटना हंपी शहर के पास की है. तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया.
बाढ़ या भूस्खलन के कारण बाधित हुए मार्गों को साफ करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. कर्नाटक में 17 जिलों के 80 तालुक बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य सरकार ने रविवार शाम मृतक आंकड़ा 40 और लापता लोगों की संख्या 14 बताई थी.
रविवार शाम से कुल 5,81,702 फंसे लोगों को निकाला गया है. वहीं 1168 राहत शिविरों में 3,27,354 लोगों ने पनाह ली है. 50,000 से अधिक जानवरों को भी बचाया गया है.
पढ़ें-कर्नाटक के रिहायशी इलाके के छत पर नजर आया मगरमच्छ
कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव एवं राहत अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं बारिश के थोड़ा रुकने से प्रभावित इलाकों में पानी का स्तर कम हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति के बेहतर होने के साथ ही लापता लोगों की तलाश और फंसे लोगों को निकालने का काम भी शुरू कर दिया गया है.