नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'सोनिया गांधी और राहुल गांधी' की SPG सुरक्षा को हटाए जाने को लेकर कहा है कि यह राजनीति का एक हिस्सा है, ऐसा होता रहता है.
वहीं, देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि देश की हालत बहुत ही खराब और मंदी भी बहुत अधिक है, और इसके खिलाफ कांग्रेस की रैली भी हो रही है.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद गांधी परिवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा दी गई थी, जिसे इसी महीने केंद्र सरकार ने वापस ले लिया.
पढ़ें- गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
गौरतलब है कि इस मुद्दे की गूंज शीतकालीन सत्र के दौरान ससंद में भी सुनाई दी . इसके अलावा बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने सरकार इस फैसले के खिलाफ शास्त्री भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतली फूंका.