जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज से हो गई. बालटाल और चंदनवाड़ी मार्गों के रास्ते से जाने वाले इच्छुक यात्री पंजीकरण करवा सकते हैं.
अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में बिना परमिट के यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. इस परमिट में दिन और मार्ग का ब्योरा होगा. उसका पालन अनिवार्य है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 अलग-अलग शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है. इसकी सूची आप प्राप्त कर सकते हैं. यह देश के अलग-अलग राज्यों में स्थिति है.
पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: पुणे में कांग्रेस के मोहन जोशी करेंगे BJP का मुकाबला
46 दिवसीय यात्रा एक जुलाई को मासिक शिवरात्रि के दिन से शुरू होगी. यात्रा सावन पूर्णिमा के दिन 15 अगस्त को पूरी होगी.
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण के मौजूदा तरीकों के अलावा, बोर्ड ने प्रायोगिक आधार पर प्रत्येक दिन सीमित संख्या में तीर्थयात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
वेबसाइट में पंजीकरण के लिए एक आवेदन फार्म और बैंक शाखाओं की राज्यवार सूची होगी.
पंजीकरण करते समय तीर्थयात्रियों को एक अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) प्रस्तुत करना होगा.