नई दिल्ली : शाओमी कंपनी ने भारत में रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन का डिजाइन काफी खूबसूरत है और यह तीन क्लर ऑपशंस में उपलब्ध है- पेबल ग्रे, आर्क्टिक व्हाइट और एक्वा ग्रीन. कंपनी ने रेडमी नोट 9 फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में उतारा है.
रेडमी नोट 9 की कीमत:
- 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये
- 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये
- 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये
रेडमी इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्मार्टफोन 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे.
-
#RedmiNote9 - The #UndisputedChampion will be available in three variants.
— Redmi India - #RedmiNote9 is Here! (@RedmiIndia) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4GB + 64GB for ₹11,999
4GB + 128GB for ₹13,499
6GB + 128GB for ₹14,999
Sign up for the sale: https://t.co/ErScNciFJ0 pic.twitter.com/BIQZZRjd15
">#RedmiNote9 - The #UndisputedChampion will be available in three variants.
— Redmi India - #RedmiNote9 is Here! (@RedmiIndia) July 20, 2020
4GB + 64GB for ₹11,999
4GB + 128GB for ₹13,499
6GB + 128GB for ₹14,999
Sign up for the sale: https://t.co/ErScNciFJ0 pic.twitter.com/BIQZZRjd15#RedmiNote9 - The #UndisputedChampion will be available in three variants.
— Redmi India - #RedmiNote9 is Here! (@RedmiIndia) July 20, 2020
4GB + 64GB for ₹11,999
4GB + 128GB for ₹13,499
6GB + 128GB for ₹14,999
Sign up for the sale: https://t.co/ErScNciFJ0 pic.twitter.com/BIQZZRjd15
Redmi Note 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले
- एफएचडी+ 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 सनलाइट
- स्क्रीन रेशियो के साथ 90% बॉडी और रीडिंग मोड
- मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर
- फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा
- 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा
- फ्रंट कैमरा HDR, फ्रंट फेसिंग फ्लैश, फेस रिकॉग्निशन और कई AI मोड्स के साथ आता है.
- 5,020mAh की बैटरी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.
- 9 वॉट मैक्स वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट