कोयंबटूर: गणेश चतुर्थी त्योहार के दिन आतंकवादी हमले होने की आशंका के चलते तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
साथ ही राज्य के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
रॉ की जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक अफवाह फैली है कि तमिलनाडु में छह आतंकवादी घुस गये हैं और वे सभी इस समय कोयंबटूर में हैं.
पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर कोई तीसरा पक्ष न करे हस्तक्षेप: मैक्रों
इन आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है, जो कि अब्दुल कादर रहीम कोलियल है और वह केरल का रहने वाला है.
आतंकियों के घुसने के अलर्ट के बाद राजधानी चेन्नई के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के लिए डीजीपी ने नया गाइडलाइन जारी किया है.
प्रदेश के सभी होटल और लॉज चेक किए जा रहे हैं. विस्फोटक और हथियारों के लिए गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि उपद्रवियों और वांछितों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए. साथ ही मंदिरों में जवानों को तैनात किया गया है.