हैदराबाद में डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर फैलते ही जहाँ ज्यादातर राजनीतिक पार्टी और नेता इसकी सराहना करते दिख रहे हैं वहीं कुछ राय इनसे अलग भी है. CPIM के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर के इसे गलत बताया था और अब CPIM की वरिष्ठ नेता सुभाषिनी अली ने भी इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में सुभाषिनी ने एनकाउंटर को गलत बताते हुए कहा है कि ये न्याय की प्रक्रिया नहीं है, अभी तो ये तय भी नहीं हुआ था कि वो दोषी हैं भी या नहीं. देश की सुप्रीम कोर्ट भी एनकाउंटर को गलत ही मानती है.
हैदराबद एनकाउंटर को गलत ठहराते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि अगर ये चलन आगे बढ़ा तो कल को किसी भी आरोपी चाहे वो निर्दोष ही क्यों न हो उसका या तो पुलिस एनकाउंटर कर देगी या फिर गुस्साई भीड़ उसकी लींचिंग कर देगी. हमारे देश के संविधान से इसे मान्यता नहीं दी है.
गौरतलब है कि सुभाषिनी अली दिल्ली में भीम राव अम्बेडकर के पुण्यतिथी पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पहुंची थी.