नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर पाकिस्तान ने टिप्पणी की. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने और साम्प्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि देश आतंकवाद का अभ्यास करता हो, उसकी ऐसी टिप्पणी चौंकाने वाली नहीं हैं.
राम मंदिर पर पाकिस्तान की टिप्पणी के संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा-पार आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाक को भारत के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. हमने मीडिया में भारत के आंतरिक मामले पर पाकिस्तान के बयान को देखा. उसे हमारे मामलों से दूरी बनानी चाहिए और सांप्रदायिक उकसावे से बचना चाहिए.
मंत्रालय ने कहा कि पाक खुद अपने देश के अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित रखता है. इस तरह की टिप्पणिया बहुत अफसोसजनक हैं.