बिंदुवार पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया
- पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने गरीब, शोषित और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं.
- पिछले 5 साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है.
- इस बजट से टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा.
- ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है.
- इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा, मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी.
- विकास की रफ्तार को गति मिलेगी. अब अगले 5 वर्षों में यही सशक्तिकरण युवाओं को देश के विकास का पावर हाउस बनाएगा.
- आज लोगों के जीवन में नई आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं. ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि इन्हें पूरा किया जा रहा है.
- बजट-2019 विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना तय है.
- इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी हैं. आम नागरिक के लिए ईज ऑफ लिविंग भी है, और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है.
- सपनों का भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम.
- नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे.
- विकास की रफ्तार को गति मिलेगी.
- उद्यम और उद्यमियों को मजबूती
- शिक्षा बेहतर बनेगा.
- AI और अंतरिक्ष के क्षेत्र भी बेहतर बनेंगे.
- ये एक ग्रीन बजट है. पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सोलर सिस्टम पर विशेष बल
- देश आत्मविश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ है.