नई दिल्ली: शीला दीक्षित के आकस्मिक निधन से लोगों में शोक की लहर है. आज उन्हें ओखला स्थित एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होने अंतिम सांस ली. शीला कुछ समय से बीमार चल रही थीं.
उनके निधन से जहां एक तरफ नेताओं में शोक की लहर छा गई बल्कि दिल्ली की आम जनता की आंखे भी आंसू से लबालब हैं. शीला दिल्ली की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री थीं. वह जितना राजनेताओं के बीच मशहूर थीं उतना ही आम लोग उनके प्रशंसक थे.
लोगों ने जताया शोक
लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है. लोगों का कहना है कि राजधानी दिल्ली का विकास जितना शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ, उतना कभी भी नहीं हुआ. शीला दीक्षित ने दिल्ली के लिए बहुत काम किया, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता.
पढ़ें: दिल्ली: शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित
नेताओं ने भी जताया शोक
दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मृत्युके बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सभी राजनेताओं ने एक के बाद एक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मृत्यु को लेकर ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है.
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तमाम राजनेता शामिल हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके निजामुद्दीन स्थित घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और कल 2:30 बजे निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा.