नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश से सात और सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसमे सबसे प्रमुख गोरखपुर सीट है. यहां से भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के नाम का ऐलान किया गया है.
इसके साथ ही प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोई से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है.
बीजेपी द्वारा जारी की गई सूचि. रविकिशन गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से लंबे समय तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद रह चुके हैं. हालांकि, पिछली बार सपा और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने भाजपा को हरा दिया था. दिलचस्प ये है कि निषाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उन्हें संत कबीर नगर से टिकट मिला है. गोरखपुर सीट हारने के बाद भाजपा की काफी फजीहत हुई थी. विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर खूब निशाना साधा था. भाजपा गोरखपुर, फूलपुर और कैराना तीनों जगह से चुनाव हार गई. इन तीनों सीटों ने यूपी में सपा और बसपा को नई दिशा दे दी. दोनों पार्टियां एकट्ठा हो गईं. भाजपा ने संतकबीर नगर से विधायक पर जूतों की बौछार करने वाले शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. इनकी जगह उनके पिता को टिकट दिया गया है.