ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. लाखों की संख्या में मौजूद भक्त महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीन अलग-अलग रथ खींच रहे हैं. रथ यात्रा शाम चार बजे शुरू हुई है. श्री मंदिर से गुंडीचा मंदिर तक की दूरी लगभग तीन किलोमीटर की है. तीनों रथ थोड़ी देर में गुंडीचा मंदिर पहुंचेंगे.
जगन्नाथ रथ यात्रा में लाखों भक्तों ने की शिरकत, गुंडीचा मंदिर पहुंचे भगवान - chariot of puri
2019-07-04 20:52:26
गुंडीचा पहुंचने के बाद देखें विहंगम नजारा
2019-07-04 20:28:37
श्री मंदिर का विहंगम नजारा
2019-07-04 20:26:24
रथ यात्रा के दौरान भक्तों में दिखा भारी उत्साह
2019-07-04 17:01:46
महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ खींच रहे हैं भक्त, थोड़ी देर में पहुंचेंगे गुंडीचा मंदिर
2019-07-04 11:00:09
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का देखें दृश्य
आज पुरी में बाबा जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाला जाएगा. हजारों श्रदधालु इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. मंदिर का दृश्य अदभुत और निराला है. भगवान श्रीकृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा अर्चना के साथ-साथ यहां विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा भी निकाली जाएगी.
2019-07-04 10:25:03
पुरी के जगन्नाथ मंदिर का अदभुत दर्शन करें, देखें वीडियो
ओडिशा के पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर एक विश्वप्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है.
मंदिर भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है. जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है.
इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है.
इस मंदिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक माना जाता है.
यह वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है, जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है.
इस मंदिर का वार्षिक रथ यात्रा उत्सव प्रसिद्ध है.
इसमें मंदिर के तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भ्राता बलभद्र (बलराम) और बहन सुभद्रा तीनों, तीन अलग-अलग भव्य और सुसज्जित रथों में विराजमान होकर नगर की यात्रा को निकलते हैं.
2019-07-04 08:54:18
हजारों लोग पुरी पहुंच रहे हैं, ईटीवी भारत ने की बातचीत
भगवान बाबा जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग ओडिशा के पुरी मंदिर पहुंच रहे हैं. आज शाम चार बजे रथयात्रा निकाली जाएगी.
2019-07-04 07:19:19
jagannath rath yatra:पुरी से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जुटे हजारों श्रद्धालु
पुरी: हिंदुओं की तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होने जा रही है. राज्य में सालाना जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी पूरी कर ली ग है.
रथयात्रा बृहस्पतिवार को पवित्र शहर पुरी से शुरू होगी.
भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा आज निकलेगी. इसको लेकर देश के कोने-कोने से लोग आज ओडिशा के पुरी पहुंच रहे हैं.
एक सप्ताह चलने वाले इस महोत्सव के दौरान पुरी में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जो पिछले साल से 30 प्रतिशत से ज्यादा है. आमतौर महोत्सव के दौरान राज्य में करीब 1.5 लाख भक्तगण आते हैं.
राज्य के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि पुरी शहर को चक्रवात द्वारा झकझोरने के केवल दो महीने बाद चार से 12 जुलाई तक ओडिशा जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मनाएगा.'
उन्होंने कहा कि राज्य ने बिजली और जलापूर्ति, दूरसंचार तथा होटल जैसी प्रमुख आधारभूत सुविधाओं को बहाल कर लिया है जिन्हें चक्रवात ने ध्वस्त कर दिया था.
पर्यटन, खेल एवं युवा सेवा सचिव विश्व कुमार देव ने कहा, 'हम इस साल रथयात्रा महोत्सव सादगी के साथ मनाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हम अब तक चक्रवात से उबरे नहीं हैं. हालांकि, हम अब पूरी तरह से तैयार हैं और महोत्सव में डेढ से दो लाख भक्तों के आने की उम्मीद है.'
उन्होंने कहा कि राज्य ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुनरोद्धार कार्य शुरू किया है.
ओडिशा में रथयात्रा के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. इस यात्रा में बृहस्पतिवार को लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है .
इस संबंध में बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रथयात्रा में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. विभिन्न क्षेत्रों में 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल समुद्र में पहरेदारी करेंगे.
पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा, 'हम वीवीआईपी सुरक्षा से लेकर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.'
2019-07-04 20:52:26
गुंडीचा पहुंचने के बाद देखें विहंगम नजारा
2019-07-04 20:28:37
श्री मंदिर का विहंगम नजारा
2019-07-04 20:26:24
रथ यात्रा के दौरान भक्तों में दिखा भारी उत्साह
2019-07-04 17:01:46
महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ खींच रहे हैं भक्त, थोड़ी देर में पहुंचेंगे गुंडीचा मंदिर
ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. लाखों की संख्या में मौजूद भक्त महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीन अलग-अलग रथ खींच रहे हैं. रथ यात्रा शाम चार बजे शुरू हुई है. श्री मंदिर से गुंडीचा मंदिर तक की दूरी लगभग तीन किलोमीटर की है. तीनों रथ थोड़ी देर में गुंडीचा मंदिर पहुंचेंगे.
2019-07-04 11:00:09
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का देखें दृश्य
आज पुरी में बाबा जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाला जाएगा. हजारों श्रदधालु इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. मंदिर का दृश्य अदभुत और निराला है. भगवान श्रीकृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा अर्चना के साथ-साथ यहां विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा भी निकाली जाएगी.
2019-07-04 10:25:03
पुरी के जगन्नाथ मंदिर का अदभुत दर्शन करें, देखें वीडियो
ओडिशा के पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर एक विश्वप्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है.
मंदिर भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है. जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है.
इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है.
इस मंदिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक माना जाता है.
यह वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है, जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है.
इस मंदिर का वार्षिक रथ यात्रा उत्सव प्रसिद्ध है.
इसमें मंदिर के तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भ्राता बलभद्र (बलराम) और बहन सुभद्रा तीनों, तीन अलग-अलग भव्य और सुसज्जित रथों में विराजमान होकर नगर की यात्रा को निकलते हैं.
2019-07-04 08:54:18
हजारों लोग पुरी पहुंच रहे हैं, ईटीवी भारत ने की बातचीत
भगवान बाबा जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग ओडिशा के पुरी मंदिर पहुंच रहे हैं. आज शाम चार बजे रथयात्रा निकाली जाएगी.
2019-07-04 07:19:19
jagannath rath yatra:पुरी से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जुटे हजारों श्रद्धालु
पुरी: हिंदुओं की तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होने जा रही है. राज्य में सालाना जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी पूरी कर ली ग है.
रथयात्रा बृहस्पतिवार को पवित्र शहर पुरी से शुरू होगी.
भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा आज निकलेगी. इसको लेकर देश के कोने-कोने से लोग आज ओडिशा के पुरी पहुंच रहे हैं.
एक सप्ताह चलने वाले इस महोत्सव के दौरान पुरी में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जो पिछले साल से 30 प्रतिशत से ज्यादा है. आमतौर महोत्सव के दौरान राज्य में करीब 1.5 लाख भक्तगण आते हैं.
राज्य के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि पुरी शहर को चक्रवात द्वारा झकझोरने के केवल दो महीने बाद चार से 12 जुलाई तक ओडिशा जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मनाएगा.'
उन्होंने कहा कि राज्य ने बिजली और जलापूर्ति, दूरसंचार तथा होटल जैसी प्रमुख आधारभूत सुविधाओं को बहाल कर लिया है जिन्हें चक्रवात ने ध्वस्त कर दिया था.
पर्यटन, खेल एवं युवा सेवा सचिव विश्व कुमार देव ने कहा, 'हम इस साल रथयात्रा महोत्सव सादगी के साथ मनाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हम अब तक चक्रवात से उबरे नहीं हैं. हालांकि, हम अब पूरी तरह से तैयार हैं और महोत्सव में डेढ से दो लाख भक्तों के आने की उम्मीद है.'
उन्होंने कहा कि राज्य ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुनरोद्धार कार्य शुरू किया है.
ओडिशा में रथयात्रा के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. इस यात्रा में बृहस्पतिवार को लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है .
इस संबंध में बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रथयात्रा में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. विभिन्न क्षेत्रों में 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल समुद्र में पहरेदारी करेंगे.
पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा, 'हम वीवीआईपी सुरक्षा से लेकर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.'