नई दिल्ली: देश की बढ़ती जनसंख्या की समस्या पर हाल ही में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गिरिराज सिंह को आड़े लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में मंत्री है. उनके बयान से माहौल खराब होता है कोई समाधान नहीं निकलता है.
मीडिया से बात करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि गिरिराज सिंह मंत्री सरकार का हिस्सा है ऐसे मंत्री बयाना देकर सिर्फ माहौल खराब करते हैं. यदि इन्हें बयान देना है तो सरकार के बाहर होना चाहिए. सरकार में रहने वाले मंत्री का काम बयान देना नहीं कानून बनाना है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सांसद पिछली सरकार के दौरान भी जनसंख्या वृद्धि को मुद्दा बनाते रहे. संसद के अंदर बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल, संजीव बालियान ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी इसे संसद में उठाया था लेकिन यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा ही बनकर रह गया. अब गिरिराज सिंह इसे कानून के रूप में लाने की बात कर रहे हैं.
अल्वी ने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद कई लोग इसे मजहबी रंग देकर इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते नजर आए. अल्वी ने कहा कि गिरिराज अपने विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं. इस समय वे सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें राजनीतिक बयान देकर देश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए.
पढ़ें- गिरिराज ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बयान में कहा था कि देश में बढ़ रही जनसंख्या पर एक ठोस कदम उठाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन ने 1979 में जनसंख्या रोकने को लेकर कानून बनाया था. जिस कारण 60 करोड़ आबादी रोकने में चीन सफल हुआ. आज भारत में भी ऐसे कानून की जरूरत है. लेकिन भारत में जब भी इस तरह का कानून बनाने की बात होने लगती है तो वोट के सौदागर इसे धर्म से जोड़ देते हैं.