मुंबई : येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देश के बाहर जाने से रोका गया. वह ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से लंदन जा रही थी.
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर, बेटियों राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
एक अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई. लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है.
अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी. हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है.आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया.
प्रवर्तन निदेशालय को संदेह है कि कपूर और उसकी दो बेटियों ने कथित तौर पर डीएचएफएल से रिश्वत ली है. कपूर की दोनों बेटियां डूइट अर्बन वेंचर्स की निदेशक हैं.
यह 4,450 करोड़ रुपये की राशि उस 13,000 करोड़ रुपये का ही हिस्सा है, जो डीएचएफएल से लिया गया और इसके लिए जिन 79 डमी कम्पनियों का इस्तेमाल हुआ, उनमें से डूइट अर्बन वेंचर भी एक है.
ईडी के अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान बहुत सारे भ्रामक दस्तावेज पाए गए और एजेंसी ने डीएचएफएल के प्रमोटरों और अन्य कंपनियों के साथ उनके संबंधों को लेकर जांच की.
पढ़ें- येस बैंक मामला: मुंबई की विशेष अदालत ने राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजा
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राणा कपूर को गिरफ्तार किया, इसके बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने कपूर को 11 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि रिजर्व बैंक ने गुरुवार को येस बैंक का बोर्ड भंग करते हुए ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये से अधिक की निकासी पर रोक लगा दी थी.