नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एनसीपी नेता शरद पवार के साथ प्रधानमंत्री की बैठक पर टिप्पणी की है. उन्होंने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के बीच पुराना गठबंधन है और उन्हें मिलकर सरकार बनाना चाहिए.
उन्होंने महाराष्ट्र में चलती सियासी खींचतान को लेकर कहा कि जल्द ही भाजपा और शिवसेना एक साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार को राजनीती में मंझा हुआ खिलाड़ी बताया है.
ये भी पढ़ें : मोदी से मिले पवार, महाराष्ट्र के किसानों को राहत देने के लिए तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया
क्या पवार और प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक को लेकर शिवसेना में घबराहट का माहौल है इस सवाल पर अठावले ने कहा कि ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच तीन और दो साल वाले फर्मूले पर सरकार बनते देखना चाहते हैं.