चंडीगढ़ः चंडीगढ में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हमारे साथ बात करना चाहते हैं, तो पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत को सौंप देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पाक का कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है और उन्होंने इस पर अवैध रूप से कब्जा किया है.
अठावले ने कहा कि पीओके के लोग भी भारत के साथ आना चाहते हैं. वे लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं. पीओके के लोग इमरान खान सरकार से परेशान हो चुके हैं क्योंकि पाक सरकार उनके विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 हटाकर क्रांतिकारी कदम उठाया है. आने वाले पांच सालों में जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर विकास होगा.
उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश पाक का सहयोग नहीं कर रहा है और कहा कि पाक अगर पीओके को हमारे हवाले कर देता है तो हम वहां कई उद्योग लगाएंगे. हम पाकिस्तान की व्यापार में मदद करेंगे और गरीबी एवं बेरोजगारी से लड़ने में भी सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें ः डोभाल की कश्मीर की स्थिति पर पैनी नजर, ली जानकारी
गौरतलब है कि पाक ने 70 साल पिहले कश्मीर पर हमला करके एक तिहाई हिस्सा कब्जा कर लिया था, तब से यह एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है.