ETV Bharat / bharat

NCC की वार्षिक रैली : रक्षा मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का किया निरीक्षण - एनसीसी परेड ग्राउंड

एनसीसी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की वार्षिक रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना आप जैसे युवाओं के हाथों से ही संभव है.

NCC की वार्षिक रैली पर रक्षा मंत्री
NCC की वार्षिक रैली पर रक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना आप जैसे युवाओं के हाथों से ही संभव है.

उन्होंने कहा कि आज़ादी के समय से ही NCC द्वारा ये कोशिश की गई कि युवाओं के अंदर देश भक्त की भावना पैदा हो. NCC कैडेट ने देश में आई कोविड महामारी के समय अपनी नि:स्वार्थ सेवा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद की है.

राजनाथ सिंह का संबोधन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में 1,100 से अधिक स्कूलों की पहचान की है जहां जल्द ही छात्रों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के तहत प्रशिक्षण मिलेगा.

सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय किया है कि एनसीसी का विस्तार किया जाना चाहिए. सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में एनसीसी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. हमने ऐसे क्षेत्रों में 1,100 से अधिक स्कूलों की पहचान की है जहां जल्द ही एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने यहां एक एनसीसी शिविर में कहा कि एनसीसी में पूर्व में लड़कियों की संख्या केवल 28 प्रतिशत थी, वहीं अब उनकी संख्या कुल कैडेटों में 43 प्रतिशत हो गई है. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल एक हजार कैडेट शामिल हैं, जिनमें 380 लड़कियां हैं. इस शिविर का समापन आगामी 28 जनवरी को होगा.

पढ़ें- सीरम के पुणे परिसर में लगी आग, पांच लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक

कोविड-19 रोधी टीकों के बारे में मंत्री ने कहा कि देश में दो टीकों का विनिर्माण हो रहा है. हम समूचे विश्व को एक परिवार की तरह मानते हैं. हम केवल भारत में ही टीकाकरण नहीं करेंगे, अपितु अपने पड़ोसी देशों को भी ये टीके उपलब्ध कराएंगे जहां इनकी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, यदि आवश्यकता हुई तो हम विश्व के अन्य देशों को भी टीके उपलब्ध कराएंगे.

भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक द्वारा बनाए गए कोवैक्सीन टीके के साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां और सेशल्स को भी भारत टीके भेज रहा है.

सिंह ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि रोजगार के मामले में एनसीसी कैडेटों को प्राथमिकता दी जाएगी. जहां तक मैं जानता हूं, यह वरीयता दी जा रही है. चयन प्रक्रिया में एनसीसी कैडेटों को अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनसीसी देश का सबसे बड़ा स्वैच्छिक युवा संगठन है जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी.

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना आप जैसे युवाओं के हाथों से ही संभव है.

उन्होंने कहा कि आज़ादी के समय से ही NCC द्वारा ये कोशिश की गई कि युवाओं के अंदर देश भक्त की भावना पैदा हो. NCC कैडेट ने देश में आई कोविड महामारी के समय अपनी नि:स्वार्थ सेवा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद की है.

राजनाथ सिंह का संबोधन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में 1,100 से अधिक स्कूलों की पहचान की है जहां जल्द ही छात्रों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के तहत प्रशिक्षण मिलेगा.

सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय किया है कि एनसीसी का विस्तार किया जाना चाहिए. सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में एनसीसी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. हमने ऐसे क्षेत्रों में 1,100 से अधिक स्कूलों की पहचान की है जहां जल्द ही एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने यहां एक एनसीसी शिविर में कहा कि एनसीसी में पूर्व में लड़कियों की संख्या केवल 28 प्रतिशत थी, वहीं अब उनकी संख्या कुल कैडेटों में 43 प्रतिशत हो गई है. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल एक हजार कैडेट शामिल हैं, जिनमें 380 लड़कियां हैं. इस शिविर का समापन आगामी 28 जनवरी को होगा.

पढ़ें- सीरम के पुणे परिसर में लगी आग, पांच लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक

कोविड-19 रोधी टीकों के बारे में मंत्री ने कहा कि देश में दो टीकों का विनिर्माण हो रहा है. हम समूचे विश्व को एक परिवार की तरह मानते हैं. हम केवल भारत में ही टीकाकरण नहीं करेंगे, अपितु अपने पड़ोसी देशों को भी ये टीके उपलब्ध कराएंगे जहां इनकी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, यदि आवश्यकता हुई तो हम विश्व के अन्य देशों को भी टीके उपलब्ध कराएंगे.

भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक द्वारा बनाए गए कोवैक्सीन टीके के साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां और सेशल्स को भी भारत टीके भेज रहा है.

सिंह ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि रोजगार के मामले में एनसीसी कैडेटों को प्राथमिकता दी जाएगी. जहां तक मैं जानता हूं, यह वरीयता दी जा रही है. चयन प्रक्रिया में एनसीसी कैडेटों को अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनसीसी देश का सबसे बड़ा स्वैच्छिक युवा संगठन है जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी.

Last Updated : Jan 21, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.