हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर
राम मंदिर का निर्माण हमेशा संघ परिवार के दिल के करीब रहा है. हाल के सभी चुनावी घोषणापत्रों में यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है. हालांकि अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के बारे में संघ अस्पष्ट रहा है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने उस मामले में सर्वसम्मति से सिर्फ 40 दिन में फैसला दे दिया, जो पांच दशकों तक नहीं किया जा सका था.
2. बाढ़ से बिगड़ते हालात, असम में मरने वालों की संख्या हुई 109
असम और बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक असम राज्य में बाढ़ से 109 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के 28 जिले बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हैं. खबर के मुताबिक असम में बाढ़ के कारण 10,82,504 लोग प्रभावित हैं.
3. कोरोना : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16.95 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103 तक पहुंच गए हैं.
4.ईद-उल-अजहा आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
बकरा ईद, बकरीद, ईद-उल-अजहा, ईद-उल जुहा आज पूरे देश में मनाई जा रही है. साउदी अरब में 31 जुलाई को ही बकरीद मनाई गई हैं. बकरीद, रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. बता दें, बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है और मीठी ईद के बाद यह इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार होता है.
5. जम्मू-कश्मीर : पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें एक जवान शहीद हो गया है.
6. पंजाब : जहरीली शराब से अब तक 45 लोगों की मौत, आठ गिरफ्तार
पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. ये मौतें अलग-अलग जगहों पर हुई हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
7. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा अग्नि शमा सेवा पोर्टल लॉन्च किया
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के भवनों को अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ओडिशा अग्नि शमा सेवा का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनता को आठ सेवाएं उपलब्ध होंगी.
8. राजस्थान : बचे हुए कांग्रेस विधायक आज पहुंचेंगे जैसलमेर
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश की जनता के कामों में किसी तरीके की दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर कुछ मंत्री राजधानी जयपुर में ही रहेंगे, लेकिन चार कांग्रेस विधायक भी शुक्रवार को जैसलमेर नहीं पहुंचे.
9. सुशांत मामले में बोले उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र और बिहार में विवाद पैदा न करें
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.
10. राजस्थान : कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमेर किया गया शिफ्ट
राजस्थान सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत के समर्थक विधायकों और मंत्रियों को तीन काफिलों में शुक्रवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में शिफ्ट किया गया. पहले काफिले की अगुवाई राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, दूसरे काफिले की अविनाश पांडे और तीसरे काफिले की अगुवाई सीएम गहलोत ने की.