ETV Bharat / bharat

राजस्थान : आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट को न्योता - meeting will be held on Tuesday

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आया संकट फिलहाल टला नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस के विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे दोबारा होगी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पायलट समेत सभी विधायकों को बुलाया जाएगा. पढ़ें विस्तार से...

सुरजेवाला.
सुरजेवाला.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:25 AM IST

जयपुर : राज्य में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस विघायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रात में मीडिया को दी.

पार्टी के दिग्गज नेता अविनाश पांडे, अजय माकन के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवाल सुबह दोबारा बुलाई गई है. ये बैठक होटल फेयरमाउंट में होगी.

जानकारी देते रणदीप सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा. उन्हें फोन के जरिए और लिखित में सूचना देकर बुलाने की कोशिश होगी.

पढ़ें - कांग्रेस ने विधायकों को भेजा होटल, भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग

इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के और समर्थक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को जो विधायक बैठक में नहीं आ सके हैं, वह मंगलवार सुबह 10:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में पहुंच जाए.

उन्होंने कहा कि जो विधायक दिल्ली या मानेसर की होटल में मौजूद हैं, वह सुबह 10:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में पहुंच जाए, चाहे इसमें उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हो या अन्य. सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता की सेवा में साथ दें. उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल मौजूदा सरकार पर कोई संकट नहीं है.

सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या या मतभेद है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. वे अपना मतभेद उनके सामने रख सकते हैं. मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के साथ समझौता करने का प्रयास कर रही है और मंगलवार सुबह फिर से विधायक दल की बैठक बुलाए जाना इसी का संकेत है.

जयपुर : राज्य में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस विघायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रात में मीडिया को दी.

पार्टी के दिग्गज नेता अविनाश पांडे, अजय माकन के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवाल सुबह दोबारा बुलाई गई है. ये बैठक होटल फेयरमाउंट में होगी.

जानकारी देते रणदीप सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा. उन्हें फोन के जरिए और लिखित में सूचना देकर बुलाने की कोशिश होगी.

पढ़ें - कांग्रेस ने विधायकों को भेजा होटल, भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग

इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के और समर्थक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को जो विधायक बैठक में नहीं आ सके हैं, वह मंगलवार सुबह 10:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में पहुंच जाए.

उन्होंने कहा कि जो विधायक दिल्ली या मानेसर की होटल में मौजूद हैं, वह सुबह 10:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में पहुंच जाए, चाहे इसमें उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हो या अन्य. सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता की सेवा में साथ दें. उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल मौजूदा सरकार पर कोई संकट नहीं है.

सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या या मतभेद है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. वे अपना मतभेद उनके सामने रख सकते हैं. मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के साथ समझौता करने का प्रयास कर रही है और मंगलवार सुबह फिर से विधायक दल की बैठक बुलाए जाना इसी का संकेत है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.