नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए जोनल रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा.
इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका भाड़ा भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा.
ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है.
रेलवे ने कुल 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.