ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसा मामले में एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापेमारी

बेंगलुरु हिंसा से जुड़े मामले में छापेमारी की गई. इसके तहत सीसीबी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बेंगलुरु स्थित तीन कार्यालयों पर छापेमारी की. जानें क्या है पूरा मामला...

raid on sdpi offices in bengaluru violence case of karnataka
बेंगलुरु हिंसा मामले में एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापेमारी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:02 AM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बेंगलुरु स्थित तीन कार्यालयों पर छापेमारी की गई. बेंगलुरु हिंसा से जुड़े एक मामले में छापेमारी की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एसडीपीआई के डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरू गेट कार्यालयों पर छापेमारी की गई. राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा था कि 11 अगस्त की हिंसा में संगठन की भूमिका सामने आई है और इसकी गहराई से जांच की जाएगी.

सीसीबी के एक बयान में कहा गया है, 'डीजे हल्ली मामले में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अदालत से एक 'सर्च वारंट' प्राप्त किया और तीन टीमों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरु गेट स्थित एसडीपीआई के तीन कार्यालयों में छापे मारे.'

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कम्प्युटर, पोस्टर, बैनर और एसडीपीआई के 'इनहाउस' प्रकाशन की एक पत्रिका जब्त की.

इनमें से अधिकतर पोस्टर संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित हैं.

गौरतलब है, गत 11 अगस्त की रात में शहर में हुई आगजनी और हिंसा के सिलसिले में अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.

भाजपा ने हिंसा के लिए एसडीपीआई को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन एसडीपीआई ने आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है.

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बेंगलुरु स्थित तीन कार्यालयों पर छापेमारी की गई. बेंगलुरु हिंसा से जुड़े एक मामले में छापेमारी की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एसडीपीआई के डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरू गेट कार्यालयों पर छापेमारी की गई. राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा था कि 11 अगस्त की हिंसा में संगठन की भूमिका सामने आई है और इसकी गहराई से जांच की जाएगी.

सीसीबी के एक बयान में कहा गया है, 'डीजे हल्ली मामले में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अदालत से एक 'सर्च वारंट' प्राप्त किया और तीन टीमों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरु गेट स्थित एसडीपीआई के तीन कार्यालयों में छापे मारे.'

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कम्प्युटर, पोस्टर, बैनर और एसडीपीआई के 'इनहाउस' प्रकाशन की एक पत्रिका जब्त की.

इनमें से अधिकतर पोस्टर संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित हैं.

गौरतलब है, गत 11 अगस्त की रात में शहर में हुई आगजनी और हिंसा के सिलसिले में अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.

भाजपा ने हिंसा के लिए एसडीपीआई को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन एसडीपीआई ने आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.