ETV Bharat / bharat

जेल में बंद NCP विधायक ठाणे के फ्लैट में पहुंचा, 53 लाख रुपये की नगदी बरामद

राकांपा नेता रमेश कदम को अस्पताल से सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था, लेकिन वे अपने एक दोस्त के फ्लैट चले गए. इसके बाद अवैध रूप से फ्लैट में जाने की सूचना पर पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां स53 लाख रुपये नगद बरामद हुए.

राकांपा विधायक रमेश कदम (फाइल फोटो) साभार- सोशल मीडिया
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:53 AM IST

ठाणे : पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार राकांपा नेता रमेश कदम के एक फ्लैट से 53 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को कदम के घर पर पुलिम ने छापेमारी की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि कदम को जेजे अस्पताल में चिकित्सा जांच के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार ले जाया जा रहा था. तभी उन्होंने अपने साथ तैनात पुलिसकर्मियों को ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में अपने एक मित्र के यहां ले जाने के लिये कहा.

बता दें कि सोलापुर के मोहोल से राकांपा विधायक कदम को सरकार द्वारा संचालित अन्नाभाउ साठे विकास निगम का अध्यक्ष थे. इस दौरान उनपर 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के लिये अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था.

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'कदम को बेचैनी की शिकायत के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार से जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य सही पाया. कदम अपने दोस्त राजू खरे से मिलने के लिये घोड़बंडर रोड पर एक फ्लैट में जाना चाहते थे.'

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ का घोटाला : अजीत पवार और 70 अन्य के खिलाफ FIR का आदेश

अधिकारी ने कहा कि कदम के अवैध रूप से फ्लैट में जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने वहां छापा मारा तो विधायक, खरे और पुलिसकर्मियों को 53.43 लाख रुपये नगदी के साथ वहां पाया.

अधिकारी ने कहा कि खरे को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कदम को ठाणे केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इस आचरण के लिये पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ठाणे : पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार राकांपा नेता रमेश कदम के एक फ्लैट से 53 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को कदम के घर पर पुलिम ने छापेमारी की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि कदम को जेजे अस्पताल में चिकित्सा जांच के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार ले जाया जा रहा था. तभी उन्होंने अपने साथ तैनात पुलिसकर्मियों को ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में अपने एक मित्र के यहां ले जाने के लिये कहा.

बता दें कि सोलापुर के मोहोल से राकांपा विधायक कदम को सरकार द्वारा संचालित अन्नाभाउ साठे विकास निगम का अध्यक्ष थे. इस दौरान उनपर 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के लिये अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था.

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'कदम को बेचैनी की शिकायत के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार से जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य सही पाया. कदम अपने दोस्त राजू खरे से मिलने के लिये घोड़बंडर रोड पर एक फ्लैट में जाना चाहते थे.'

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ का घोटाला : अजीत पवार और 70 अन्य के खिलाफ FIR का आदेश

अधिकारी ने कहा कि कदम के अवैध रूप से फ्लैट में जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने वहां छापा मारा तो विधायक, खरे और पुलिसकर्मियों को 53.43 लाख रुपये नगदी के साथ वहां पाया.

अधिकारी ने कहा कि खरे को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कदम को ठाणे केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इस आचरण के लिये पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.THANE BES39
MH-LD-MLA CASH
Jailed NCP MLA visits Thane flat, raid nets Rs 53 lakh cash
         (Eds: Adds details)
         Thane, Oct 18 (PTI) A police team found over Rs 53
lakh cash from a flat after raiding it on Friday evening on a
tip-off that arrested NCP leader Ramesh Kadam was present
there, an official said.
         Kadam was being taken to Thane Central Jail after a
medical check-up at JJ Hospital when he told his police escort
team to take him to a friend's flat in Thane's Ghodbunder Road
area, the official said.
         Kadam, NCP MLA from Mohol in Solapur, was arrested in
August, 2015 for alleged irregularities to the tune of Rs 150
crore in state-run Annabhau Sathe Development Corporation
(ASDC) when he was its chairman.
         Kadam is seeking re-election from Mohol in the October
21 Assembly polls as an Independent candidate.
         "Kadam was taken to JJ Hospital from Thane Central
Jail after he complained of uneasiness. However, the doctors
there gave him a clean bill of health. On his way back, Kadam
wanted to visit a flat on Ghodbunder Road to meet a friend
identified as Raju Khare," a Thane police official said.
         After being tipped-off about Kadam visiting the flat
illegally, a Thane police team raided it and found the MLA,
Khare and the escort team there, along with Rs 53.43 lakh cash
in denominations of Rs 500 and 2000, he said.
         Khare was arrested late night while Kadam was sent to
Thane Central Jail, the official said.
         "The antecedents of the cash as well as why the escort
party took a detour on Kadam's insistence are being probed.
Poll officials and senior police personnel have reached the
flat," he said.
         An official said action was underway against the
escort for the unscheduled, unauthorised detour. PTI COR
BNM
BNM
10182359
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.