नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को फिर ट्वीट कर कोरोना के बढ़ते मामले और अर्थव्यवस्था में गिरावट के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया कि कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया. राहुल गांधी ने चार बिंदुओं के जरिए कोरोना महामारी के प्रभाव को बताया.
-
कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।
">कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020
1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी
2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज़
4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें
लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’।
उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया: GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी, 12 करोड़ नौकरियां खोईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त कर्ज और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस व मौतें, लेकिन भारत सरकार व मीडिया कहें 'सब चंगा सी'.'
यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात
बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वह अर्थव्यवस्था और कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं.