नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें सबसे पहले कानून को समझना होगा. यह पहले मंडी सिस्टम को खत्म कर देंगे. इसके बाद यह कानून किसानों का जीवन बर्बाद कर देंगे. इससे काला बाजारी बढ़ेगी और फिर किसान कोर्ट नहीं जा सकेंगे.
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को इन कानूनों को हर हाल में वापस लेना होगा. उन्होंने लाल किले पर हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने पूछा किसानों को लाल किले पर किसने जाने दिया. लाल किले में लोगों को अनुमति क्यों दी गई? उन्हें रोका क्यों नहीं गया? गृह मंत्री से पूछें कि उन लोगों को परिसर के अंदर जाने देने का उद्देश्य क्या था.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. पीएम को चाहिए कि वह किसानों से मिलें और कानूनों को वापस लें.
पढ़ें - राहुल और प्रियंका ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
उन्होंने आगे कहा कि हम किसानों के साथ हैं. यह आंदोलन शहरों से गांव में जाएगा. सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और समाधान करना चाहिए. एकमात्र उपाय कानूनों को निरस्त करना हैै. सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि किसान घर वापस जाएंगे. मुझे चिंता यह है कि यह स्थिति पूरे देश में न फैल जाए. हमें इसकी आवश्यकता नहीं है, हमें एक समाधान की आवश्यकता है.