ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की, कहा, चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं - तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उथियूर में एक रोड शो किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर बिना नाम लिए निशाना भी साधा.

Rahul Gandhi in Tamil nadu
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:52 PM IST

चेन्नई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उथियूर में एक रोड शो किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि वे यहां यह बताने के लिए नहीं आए हैं कि आपको क्या करना है ?

राहुल ने कहा, मुझे आपको मेरे मन की बात नहीं बतानी है, मैं आपकी समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने में मदद करने के लिए यहां आया हूं.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, आपने अखबार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है. चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता.

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

तमिलनाडु में अपने प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और '56 ईंच सीना' रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं.

तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे में यहां और पास के इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं.

उन्होंने कहा, पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है. यह हमारे देश की हकीकत है.

लोगों से खुद को जोड़ने और भाजपा पर प्रहार करने के लिए 'तमिल भाषा और संस्कृति' का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे.

एक रोडशो के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों पर एक संस्कृति और एक भाषा थोप रही है और तमिलनाडु को 'दूसरे दर्जे का स्थान' बना रही है.

पढ़ें :- असम में शाह बोले- सेमीफाइनल के बाद अब फाइनल जीतेंगे

अंग्रेजी में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा, मैं तमिल भावना और संस्कृति को समझता हूं, स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं प्रधानमंत्री और भाजपा को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा. उनके भाषण का तमिल में अनुवाद किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का देश है. गांधी ने कहा, यह देश का संबल है. यह हमारा कर्तव्य है कि इस देश में हर भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा करें.

इरोड में राहुल गांधी

मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तमिलनाडु का उनका दौरा लोगों को अपने 'मन की बात' कहने के लिए नहीं है या उन्हें सलाह देने या उन्हें क्या करना चाहिए, इस बारे में बताने के लिए नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने के लिए है, उनकी समस्याएं समझने और उनका समाधान करने के लिए है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के इतिहास और भाषा से शेष भारत काफी कुछ सीख सकता है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और परंपरागत संगीत की प्रस्तुति दी. कई लोगों ने उन्हें शॉल भेंट किए जबकि कुछ लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की.

एक बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद के रूप में उनके ललाट पर 'विभूति' लगाई और कई लोगों ने उनके साथ 'सेल्फी' ली.

उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

चेन्नई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उथियूर में एक रोड शो किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि वे यहां यह बताने के लिए नहीं आए हैं कि आपको क्या करना है ?

राहुल ने कहा, मुझे आपको मेरे मन की बात नहीं बतानी है, मैं आपकी समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने में मदद करने के लिए यहां आया हूं.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, आपने अखबार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है. चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता.

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

तमिलनाडु में अपने प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और '56 ईंच सीना' रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं.

तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे में यहां और पास के इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं.

उन्होंने कहा, पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है. यह हमारे देश की हकीकत है.

लोगों से खुद को जोड़ने और भाजपा पर प्रहार करने के लिए 'तमिल भाषा और संस्कृति' का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे.

एक रोडशो के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों पर एक संस्कृति और एक भाषा थोप रही है और तमिलनाडु को 'दूसरे दर्जे का स्थान' बना रही है.

पढ़ें :- असम में शाह बोले- सेमीफाइनल के बाद अब फाइनल जीतेंगे

अंग्रेजी में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा, मैं तमिल भावना और संस्कृति को समझता हूं, स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं प्रधानमंत्री और भाजपा को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा. उनके भाषण का तमिल में अनुवाद किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का देश है. गांधी ने कहा, यह देश का संबल है. यह हमारा कर्तव्य है कि इस देश में हर भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा करें.

इरोड में राहुल गांधी

मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तमिलनाडु का उनका दौरा लोगों को अपने 'मन की बात' कहने के लिए नहीं है या उन्हें सलाह देने या उन्हें क्या करना चाहिए, इस बारे में बताने के लिए नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने के लिए है, उनकी समस्याएं समझने और उनका समाधान करने के लिए है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के इतिहास और भाषा से शेष भारत काफी कुछ सीख सकता है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और परंपरागत संगीत की प्रस्तुति दी. कई लोगों ने उन्हें शॉल भेंट किए जबकि कुछ लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की.

एक बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद के रूप में उनके ललाट पर 'विभूति' लगाई और कई लोगों ने उनके साथ 'सेल्फी' ली.

उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.